महाकुंभ 2025: कुंभ संपूर्ण मानव जाति के लिए क्यों कल्याणकारी और मंगल प्रदान करने वाला है ?
महाकुंभ 2025: कुंभ संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतीक है। सनातन धर्म और संस्कृति में कुंभ (जल से पूर्ण कलश) को संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतीक माना गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुंभ के मुख में विष्णु , गले में रुद्र, उसके आधार में ब्रह्मा तथा मध्य में मातृकाएं निवास करती हैं। कुंभ के भीतर समस्त समुद्र, पृथ्वी, व्याकरण, ज्योतिष चारों वेद , गायत्री ,शांति , संपूर्ण नदियां आदित्य, विश्व देव, पितृ गान आदि उपस्थित रहते हैं। अतः कुंभ संपूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी और मंगल प्रदान करने वाला है।कुंभ घट अथवा कलश भारतीय संस्कृति की सफलता और अखंड पूर्णता का भी प्रतीक है इसीलिए हिंदुओं में जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत जितने भी संस्कार हैं उनमें जल से पूर्ण कुंभ का पूजन अनिवार्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें