Maha Kumbh 2025: आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिव्य प्रयागराज नगरी में आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आज यहां करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने आते ही सर्वप्रथम साधु संतों से समागम किया और संगम तट पर जाकर पूजा अर्चना की तथा संतों का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल एवं केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां आज महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी भ्रमण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री का हनुमान मंदिर ,सरस्वती कूप एवं अक्षय वट की भी पूजा अर्चना करने का प्रोग्राम है। प्रधानमंत्री आज भारद्वाज आश्रम का भी भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री आज यहां 55000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे वह इस प्रकार हैं:
1.प्रधानमंत्री 'कुंभ सहायक' चैट बॉट का शुभारंभ करेंगे।
2. मंदिर के प्रमुख गलियारों का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री इसमें हनुमान मंदिर (लेटे हुए हनुमान मंदिर) कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम गलियारा एवं श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा शामिल है।
3. शिवालय पार्क के लिए 14 करोड रुपए का आवंटन किया गया है जिसका लोकार्पण करेंगे पीएम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें