- महाकुंभ 2025 : इस बार महाकुंभ में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। संपूर्ण मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। इसमें महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिसकर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।
ये हैं सुरक्षा के सात चक्र
- पहला चक्र : मूल स्थान(पॉइंट ऑफ़ ओरिजन) पर चेकिंग
- दूसरा चक्र : ट्रेन बस और निजी वाहनों की चेकिंग
- तीसरा चक्र: प्रदेश की सीमाओं पर व्यापक चेकिंग
- चौथा चक्र: जौन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग
- पांचवा चक्र: प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग
- छठा चक्र: मेला क्षेत्र आउटर में चेकिंग
- सातवां चक्र: इनर आइसोलेशन कार्डन पर चेकिंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें